पानी की उल्टी बार-बार होना है खतरनाक, जानें इसे ठीक करने के उपाय । Boldsky

2021-11-25 219

जी मचलना या मतली के समय हमें ऐसा महसूस होता है कि हमें उल्टी होने वाली है। मगर वास्तव में ऐसा नहीं होता और हम दिनभर असहज महसूस करते हैं। इसके कई कारणों से हो सकते हैं। जैसे एसिडिटी,चक्कर आना, बेचैनी और इंफेक्शन। लेकिन अगर आपको पानी की उल्टी होती है, तो ये आपके शरीर के अस्वस्थ होने की ओर इशारा करता है। जब हमारी तबीयत खराब होती है और लंबे समय से हम कुछ भी नहीं खाते तो आमतौर पर ये पानी की उल्टी हमें होती है। इसके अलावा अगर आप कुछ अनहेल्दी चीजें खा लेते हैं जो, आपका पाचनतंत्र पचा नहीं पाता है। इस स्थिति में भी पहले पानी की उल्टी होती है। ऐसे में आपका ये जान लेना बेहद जरूरी है कि किन कारणों से हमें पानी की उल्टी होती है और इसे कैसे ठीक कर सकते हैं।


#Vomiting

Videos similaires