Mukesk Ambani Vs Gautam Adani: मुकेश अंबानी एशिया के सबसे अमीर शख्स और दुनिया के 12वें सबसे अमीर बिजनेसमैन.....गौतम अडानी एशिया के दूसरे और दुनिया के 13वें अमीर शख्स.....अडानी और अंबानी के बीच लगातार मुकाबला चलता आया है....25 नंबवर 2021 तक मुकेश अंबानी गौतम अडानी से आगे हैं....लेकिन अडानी हर बीतते के साथ अंबानी की बादशाहत को चेतावनी दे रहे हैं....चलिए आपको दिखाते हैं गौतम अडानी कैसे मुकेश अंबानी से आगे निकल रहे हैं ?