महिलाओं के ‘मसीहा’ बने थे IPS शिवदीप लांडे, विदाई के समय रोने लगे थे लोग, फिर होगी बिहार में वापसी

2021-11-25 1

सुपरकॉप के नाम से मशहूर आईपीएस अफसर शिवदीप लांडे (Shivdeep Lande) पांच साल के डेपुटेशन ड्यूटी के बाद वापस बिहार लौट कर आ रहे हैं. शिवदीप लांडे दिसंबर के पहले हफ्ते से एक बार बिहार में दिखाई देंगे....बिहार पुलिस में ऐसे कई अफसर हैं जिनका नाम और चेहरा लोगों को बखूबी याद है. इन्हीं में से एक अधिकारी है बिहार कैडर के आईपीएस शिवदीप लांडे....चलिए आज आपको शिवदीप की बहादुरी के वो किस्से दिखाते हैं जिन्होंने उन्हें बिहार में हीरो बना दिया..

Videos similaires