Many times we have trouble diagnosing the disease when we do not know the symptoms, like many people do not understand that they are having general pain in the back or pain is arising due to kidney. Actually, kidney pain also occurs in the back part of the body like back pain, so it becomes difficult to differentiate between the two. Kidney pain is a serious problem whereas back pain is not serious unless it persists for several days. Today we will know with the help of some symptoms, what is the difference between kidney pain and back pain.
कई बार हमें लक्षण पता न होने पर बीमारी का पता लगाने में परेशानी होती है जैसे कई लोग ये नहीं समझ पाते कि उन्हें पीठ में सामान्य दर्द हो रहा है या किडनी के कारण दर्द उठ रहा है। दरअसल किडनी का दर्द भी पीठ के दर्द की तरह शरीर के पिछले हिस्से में ही होता है इसलिए दोनों में फर्क कर पाना मुश्किल हो जाता है। किडनी का दर्द एक गंभीर समस्या है जबकि पीठ में दर्द तब तक गंभीर नहीं है जब तक वो कई दिनों तक बना न रहे। आज हम कुछ लक्षणों की मदद से जानेंगे कि किडनी के कारण दर्द और पीठ के दर्द में क्या फर्क होता है
#KidneyStoneSymptoms #BackPain