आईपीएल 2022 की तैयारियां तेजी के साथ आगे बढ़ रही हैं. आईपीएल 2022 के लिए आठ पुरानी टीमें अपने चार चार खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती हैं, ये अधिकतम सीमा है. यानी टीमें इससे ज्यादा खिलाड़ियों को रिटेन नहीं कर पाएंगी, लेकिन इससे कम जरूर कर सकती हैं. टीमें अगर चाहें तो एक, दो या फिर तीन खिलाड़ी भी रिटेन कर सकती हैं. हालांकि आईपीएल की बहुत कम ही टीमें ऐसी होंगी, जो चार से कम खिलाड़ी रिटेन करेंगी. कुछ टीमों के लिए तो ये समस्या है कि वे चार से ज्यादा खिलाड़ियों को रिटेन नहीं कर पाएंगी, वे इससे भी ज्यादा खिलाड़ी रिटेन करना चाहती हैं. इस बीच एक टीम ऐसी है, जो तीन ही खिलाड़ी रिटेन कर सकती है. ये है दिल्ली कैपिटल्स की टीम, जिसे आप पहले दिल्ली डेयरडेविल्स के नाम से जानते थे, लेकिन अब इसका नाम बदल गया है. ये टीम अभी तक एक भी बार आईपीएल का खिताब नहीं जीत पाई है. अब माना जा रहा है कि टीम तीन ही खिलाड़ी रिटेन कर सकती है. इस बात का खुलासा खुद दिल्ली कैपिटल्स और टीम इंडिया के स्टार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने किया है.