चित्तौड़गढ़, 23 नवंबर। भाजपा की दिग्गज नेता और पूर्व सीएम वसुंधरा राजे सिंधिया ने मंगलवार को सांवलिया सेठ के दर्शन कर राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 का शंखनाद कर दिया। मेवाड़ में इस धार्मिक यात्रा के पहले ही दिन राजे का अनुभव अच्छा नहीं रहा। यहां पर राजे को सभा के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं की नाराजगी झेलनी पड़ी। इस पर राजे ने भाषण बीच में ही छोड़ दिया।