Congress Leader Manish Tiwari Says 'Soft After 26/11 Sign Of Weakness' Of Manmohan Govt। मनीष तिवारी

2021-11-23 17

किताबों को लेकर हंगामा अब आम बात हो गई है। इसी कड़ी में Manish Tewari कांग्रेस के वरिष्ठ नेता का भी नाम शुमार हो गया है। साल 2008 में Mumbai Attack के बाद पाकिस्तान पर कार्रवाई न करने के लिए मनीष तिवारी ने अपनी किताब में मनमोहन सिंह सरकार पर हमला बोला है। मनीष तिवारी ने अपनी पूर्व सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा है कि मुंबई हमले के बाद पाकिस्तान के खिलाफ कड़ी कार्रवाई ना करना सरकार की कमजोरी थी। उन्होंने अपनी किताब में आगे लिखा कि मनमोहन सरकार को पाकिस्तान के खिलाफ सख्त होना चाहिए था।