Bigg Boss 15 में एंट्री के सवाल पर भड़की Anusha Dandekar, लंबी पोस्ट लिख कह दी बड़ी बात

2021-11-23 69

बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) में कंट्रोवर्सी के बीच काफी समय से खबर आ रही है कि अनुषा दांडेकर (Anusha Dandekar) घर में एंट्री लेने वाली हैं. वीडियो जॉकी और मॉडल से उद्यमी बनी अनुषा द्वारा इस खबर को खारिज करने के बाद भी अफवाहें थमने का नाम नहीं ले रही हैं. इस बीच अनुषा ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर आस्क मी एनीथिंग सेशन रखा था. जिस दौरान भी बिग बॉस (Bigg Boss) में एंट्री लेने को लेकर उनसे सवाल पूछा गया. जिस पर अनुषा ने एक बार फिर रिएक्शन दिया है. हालांकि, इस बार उन्होंने एक लंबा-चौड़ा पोस्ट लिखकर जवाब दिया है. जिसमें उन्होंने कुछ बातें साफ कर दी है. 
#BiggBoss15 #AnushaDandekar #BiggBoss #BiggBossToday #BiggBossLatest #AnushaDandekarInBB #BB15 #AnushaDandekarRumours