Tejasswi के साथ रिश्ते पर लोगों ने Karan Kundra से पूछे ऐसे सवाल, फिर हुआ कुछ ऐसा कि...

2021-11-22 66

बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) में 'वीकेंड का वार' (Weekend Ka Vaar) के लेटेस्ट एपिसोड में कई अलग चीज़ें देखने को मिलने वाली हैं. जहां दर्शकों को कंटेस्टेंट्स के लिए कुछ बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे. इस दौरान आप मीडिया को कंटेस्टेंट्स पर सवालों की बारिश करते देखेंगे. हालांकि, यहां उन्हें कुछ स्पेशल शक्तियां दी गई है. अभी वीकेंड खत्म नहीं हुआ है. ऐसे में माना जा रहा है कि संडे का वार एपिसोड में और भी बहुत कुछ देखने को मिलने वाला है. जिसको देखने के लिए फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं. #BiggBoss #BiggBoss15 #WeekendKaVaar #KaranKundra #TejasswiPrakash #VishalKotian #RaqeshBapat #BhartiSingh #HarshLimbachiya #ShamitaShetty #PrateekSehajpal #BiggBossToday