आमिर खान अब एक्ट्रेस सना शेख के साथ करेंगे तीसरी शादी

2021-11-22 2

बॉलीवुड (Bollywood ) इंडस्ट्री में अक्सर ऐसा कुछ होता है. जिसे सुनकर कोई भी चौंक सकता है. ऐसी ही एक खबर आ रही है. कि आमिर खान (Aamir Khan)अब तीसरी शादी करने वाले हैं. ये अटकले तब से आ रही है, जब से एक्टर का तलाक हुआ था. दरअसल एक्टर ने अपनी पत्नी किरण राव से तलाक ले लिया है. जिसे सुनने के बाद हर कोई हैरान रह गया था. किसी को इस खबर पर यकीन नहीं हो रहा था. #EntertainmentBeat #AamirKhan #AamirKhanWeddingFatimaSanaShaikh #KiranRao