Varun Dhawan, Kiara Advani स्टारर film 'Jug Jugg Jeeyo' की रिलीज़ डेट जारी

2021-11-21 13

भारत के तमाम थिएटर (theatre) कोरोना महामारी से थोड़ी राहत के बाद व्यवसाय में वापस आ गए हैं. कई राज्यों में महामारी की चपेट में आने से पहले की तरह सिनेमाघरों में हाउसफुल (housefull) बोर्ड देखने को मिल रहे हैं. अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) की सूर्यवंशी (Sooryavanshi) सिनेमाघरों के फिर से खुलने के बाद सिनेमा हॉल (cinema hall) की शोभा बढ़ाने वाली पहली बड़ी फिल्म थी. बड़ी फिल्म होने के साथ- साथ सूर्यवंशी फिल्म ने दर्शकों को सिनेमाघरों में वापस लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.
#JugJuggJeeyo #MovieReleaseDate #KiaraAdvani #VarunDhawan