Divya ने Bhushan Kumar को कर दिया था रिजेक्ट, फिर ऐसे बढ़ी प्यार की कहानी

2021-11-20 3

बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस दिव्या खोसला कुमार (Divya Khosla Kumar) आज अपना जन्मदिन मना रही हैं. वो 39 साल की हो गई है. उनकी खूबसूरती अब भी बरकरार है. एक्ट्रेस की सुंदरता के आगे उनके पति और टी-सीरीज़ (T-series) के मैनेजिंग डायरेक्टर भूषण कुमार (Bhushan Kumar) कुछ कमतर नज़र आते हैं. ऐसे में लोगों के मन में ये सवाल कई बार आता है कि आखिर इतनी खूबसूरत एक्ट्रेस ने भूषण कुमार से कैसे शादी कर ली. तो आज हम आपको इसी के बारे में बताने वाले हैं कि आखिर दोनों की लव स्टोरी की शुरुआत कैसे हुई और कैसे दोनों की शादी हुई. 
#HappyBirthdayDivyaKhosla #DivyaKhoslaKumar #BhushanKumar #DivyaKhoslaLoveLife #SatyamevJayte2