Shraddha Arya की Second Marriage Look हुआ तेजी से वायरल,Fans हुए हैरान । Boldsky

2021-11-20 732

On 16 November, 'Kundali Bhagya' fame Shraddha Arya started a new life by taking seven rounds with Navy officer Rahul Sharma. After the wedding, pictures of Shraddha's reception have also arrived. The amazing thing is that till now the hangover of Shraddha's wedding and reception has not come off people's heads.

16 नवंबर को 'कुंडली भाग्य' फेम श्रद्धा आर्या ने नेवी ऑफिसर राहुल शर्मा संग सात फेरे लेकर जीवन की नई शुरुआत कर दी. शादी के बाद श्रद्धा के रिसेप्शन की तस्वीरें भी आ गई हैं. कमाल की बात ये है कि अब तक लोगों के सिर से श्रद्धा की शादी और रिसेप्शन का हैंगओवर उतरा नहीं है.बता दे हाल ही में श्रद्धा आर्या का एलबम सांग रिलिज हुआ जिसमे वो दुल्हन अवतार में नजर आ रही है ।

#ShraddhaArya