कृषि कानून वापसी पर किसान नेताओं ने क्या कहा। Farm Laws Withdrawan। PM Modi Repeals Farm Laws।

2021-11-19 14

कृषि कानून वापसी पर किसान नेताओं ने क्या कहा। Farm Laws Repealed। PM Modi Repeals Farm Laws।
#PMModiRepealsFarmLaws #BreakingNews #FarmLawsRepeals

केंद्र की मोदी सरकार ने शुक्रवार को कृषि कानूनों को वापस लेने का ऐलान कर दिया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ऐलान के साथ ही सबसे मन में यह सवाल उठने है कि क्या अब किसान आंदोलन खत्म हो जाएगा. हालांकि, किसान नेता राकेश टिकैत ने साफ कर दिया है कि आंदोलन तत्काल वापस नहीं होगा, हम उस दिन का इंतजार करेंगे जब कृषि कानूनों को संसद में रद्द किया जाएगा.

ऐसे में आइए जानते हैं कि कृषि कानूनों के वापस होने पर 10 बड़े किसाने ने क्या क्या प्रतिक्रिया दी है.