PM Modi Repeals Farm Laws: अभी भी नहीं खत्म होगा किसान आंदोलन। Rakesh Tikait On Farm Law Repeals
#PMModiRepealsFarmLaws #PmModiOnFarmLaw #BreakingNews
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को राष्ट्र को संबोधित किया. इस दौरान पीएम मोदी ने कृषि कानूनों को वापस लेने का ऐलान किया. बता दें कि मोदी सरकार पिछले साल कृषि क्षेत्र में सुधार के लिए तीन कानून लाई थी. लेकिन कई किसान संगठन इन कानूनों का लगातार विरोध कर रहे थे.