आईपीएल 2022 का मेगा ऑक्शन अब ज्यादा दूर नहीं है. 30 नवंबर तक आईपीएल की आठ टीमें अपने चार रिटेन किए गए खिलाड़ियों का खुलासा कर देंगी कि वे कौन से खिलाड़ी रिटेन कर रही हैं. इसके बाद दो नई टीमें लखनऊ और अहमदाबाद के पास मौका होगा कि वे रिलीज किए गए और नए आए खिलाड़ियों में से कोई भी तीन खिलाड़ी चुन सकते हैं. जब ये सारी प्रक्रिया पूरी हो जाएगी तो मेगा ऑक्शन के लिए खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी जाएगी. अभी हालांकि बीसीसीआई ने ऑक्शन की तारीख का ऐलान तो नहीं किया है, लेकिन माना जा रहा है और संभावना नजर आ रही है कि जनवरी 2022 के पहले ही हफ्ते में आईपीएल का मेगा ऑक्शन होता हुआ नजर आ सकता है. लेकिन सवाल ये है कि आईपीएल के मेगा ऑक्शन में टीमों को कितने खिलाड़ी खरीदने होंगे.