The festival 'Dev Deepawali', which is celebrated 15 days after Diwali, is on November 19, this day is also Kartik Purnima. It is also called 'Tripurari' Poornima and 'Tripurotsav'. It is believed that on this day Lord Shiva killed Tripurasura and in this joy the gods celebrated the festival by lighting diyas. Since then Devotsav started being celebrated. It is said that on this day all the deities come to the Ganga Ghat to celebrate Diwali.
दिवाली के 15 दिन बाद मनाए जाना वाला त्योहार 'देव दीपावली' 19 नवंबर को है इस दिन कार्तिक पूर्णिमा भी है। इसे 'त्रिपुरारी' पूर्णिमा और 'त्रिपुरोत्सव' भी कहा जाता है। मान्यता है कि इस दिन भगवान शिव ने त्रिपुरासुर का वध किया था और इसी खुशी में देवताओं ने दीए जलाकर उत्सव मनाया था। तब से ही देवोत्सव मनाए जाने लगा। कहा जाता है कि इस दिन सारे देवतागण गंगा घाट पर दिवाली मनाने आते हैं।
#DevDiwali2021