सर्दियों में दांतों में होने वाले दर्द कारण और उपचार

2021-11-18 15

सर्दियों का मौसम (winter season) शुरू हो चुका है. ऐसे में दांतों में दर्द होना (toothache) आम बात है. दर्द भी क्या कहे मतलब सेंसिटिविटी. सर्दी के मौसम में ठंडा-गर्म लगना तो आम बात है. वैसे तो कई लोगों को ये प्रॉब्लम गर्मियों में भी आने लगती है. लेकिन, ज्यादातर ये प्रॉब्लम ठंड में ही आती है. दांतों में गार्गल करने के दौरान ही ये प्रॉब्लम होने लगती है. इसका रिलेशन ही दांतों की सेंसिटिटविटी से है. अक्सर ठंड में दांत कमजोर होने लगते है. 
#ToothacheRemedy #ToothacheRelief #ToothacheCauses #NewsNation 

Free Traffic Exchange

Videos similaires