Whiteheads is a very common skin problem. When oil and dead skin accumulates on the skin, small white colored pimples start appearing on the face. These are located just above the skin pores, due to which acne occurs on the face. According to Ayurveda, these arise due to imbalance of Vata, Pitta and Kapha doshas in the body.
वाइटहेड्स एक बड़ी ही कॉमन स्किन प्रॉब्लम है। जब स्किन पर तेल और डेड स्किन जमा हो जाती है, तो चेहरे पर छोटे-छोटे सफेद रंग के दाने दिखाई देने लगते हैं। यह स्किन पोर्स के ठीक ऊपर होते हैं, जिनकी वजह से चेहरे पर मुंहासे आते हैं। आयुर्वेद की मानें तो यह, शरीर में वात, पित्त और कफ दोषों के अंसुतलन के कारण पैदा होते हैं।
#Whiteheads