भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच टी20 सीरीज होने वाली है. तीन मैचों की सीरीज का पहला मैच 17 नवंबर को जयपुर में खेला जाएगा. टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा इस सीरीज से नई शुरुआत करने वाले हैं. विराट कोहली टी20 की कप्तानी छोड़ चुके हैं, इसलिए अब ये जिम्मेदारी रोहित शर्मा को दी गई है. इसके साथ ही भारतीय टीम के पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ कोच के रूप में अपनी पारी की शुरुआत करने जा रहे हैं. इस सीरीज के लिए टीम इंडिया के कई खिलाड़ी आराम कर रहे हैं, जिसमें विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह और रविंद्र जडेजा आदि शामिल हैं. इसलिए युवा खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया गया है. नए खिलाड़ियों के पास मौका होगा कि वे अच्छा खेल दिखाकर टीम में अपनी जगह पक्की कर लें. लेकिन इस सीरीज में हिटमैन रोहित शर्मा और न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल के बीच एक नई जंग देखने के लिए मिलेगी. इस जंग का विजेता कौन होगा, ये तो तीन मैचों की सीरीज खत्म होने के बाद ही पता चलेगा.