Warship INS Vishakhapatnam: 21 नवंबर को नेवी में शामिल होगा INS Vishakhapatnam। Indian Navy News

2021-11-16 41

Warship INS Vishakhapatnam: 21 नवंबर को नेवी में शामिल होगा INS Vishakhapatnam। Indian Navy News
#WarshipINSVishakhapatnam #IndianNavy #INSVishakhapatnam


भारतीय नौसेना हिंद महासागर क्षेत्र में चीन की बढ़ती आक्रामकता के मद्देनजर तेजी से बदलते सुरक्षा माहौल से निपटने में अपनी युद्धक क्षमता को बढ़ावा देने के लिए अगले सप्ताह तक एक निर्देशित मिसाइल विध्वंसक और कलवरी श्रेणी की पनडुब्बी को शामिल करेगी. भारतीय नौसेना का स्वदेश में डिजाइन और निर्मित युद्धपोत आईएनएस विशाखापत्तनम (warship INS Vishakhapatnam) का मुंबई में 21 नवंबर को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के हाथों होना कमीशन होना तय हो चुका है.