ICC T20 World Cup 2021 champion Australian team will have a chance to defend the title at home ground. The ICC has announced the seven venues where all the matches of the T20 World Cup 2022 will be played. A total of 45 matches will be played in the T20 World Cup 2022, which will be played from 16 October to 13 November in Adelaide, Brisbane, Geelong, Hobart, Melbourne, Perth and Sydney. The final match of the tournament will be played on 13 November at the Melbourne Cricket Ground. The semi-final matches will be played at Sydney Cricket Ground and Adelaide Oval ground respectively on 9th and 10th November.
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2021 चैंपियन ऑस्ट्रेलियाई टीम के पास होम ग्राउंड पर खिताब डिफेंड करने का मौका होगा। आईसीसी ने उन सात वेन्यू की घोषणा कर दी है, जहां टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सभी मैच खेले जाएंगे। टी20 वर्ल्ड कप 2022 में कुल 45 मैच खेले जाएंगे, जो 16 अक्टूबर से 13 नवंबर के बीच एडिलेड, ब्रिसबेन, जीलॉन्ग, होबार्ट, मेलबर्न, पर्थ और सिडनी में खेले जाएंगे। मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर 13 नवंबर को टूर्नामेंट का फाइनल मैच खेला जाएगा। सेमीफाइनल मैच 9 और 10 नवंबर को क्रम से सिडनी क्रिकेट ग्राउंड और एडिलेड ओवल मैदान पर खेले जाएंगे।
#ICCT20WC2022 #Australia #Venues