With the wedding of Bollywood's most adorable couple Rajkumar Rao and Patralekha on November 15, the shehnaiyan has started in B-town. Rajkumar took 7 rounds with his long time girlfriend Patralekha in an intimate ceremony in Chandigarh. The pictures of this couple, who became bride and groom, are dominated on social media.
15 नवंबर को बॉलीवुड की मोस्ट एडोरेबल जोड़ी राजकुमार राव और पत्रलेखा की शादी के साथ बी-टाउन में शहनाइयां बजने का शुभारंभ हो गया है. चंडीगढ़ में इंटीमेट सेरेमनी में राजकुमार ने अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड पत्रलेखा के साथ 7 फेरे लिए. दूल्हा दुल्हन बनी इस जोड़ी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं.
#RajkumarRaoPatralekhaWedding