हरदोई, 16 नवंबर: हरदोई जिला अस्पताल की इमरजेंसी वार्ड में सोमवार 15 नवंबर को कुछ ऐसा हुआ की हड़कंप मच गया। डॉक्टर और मरीज इमरजेंसी वार्ड को छोड़कर भागने लगे। जब इसबारे में पता किया तो एक चौंकाने वाली खबर सामने आई। दरअसल, यहां एक शख्स ने अजगर द्वारा काटे जाने के बाद उस पकड़ लिया और बोरे में बंद कर अस्पताल की इमरजेंसी वार्ड में लेकर पहुंच गया। शख्स के हाथ में अजगर को देखकर जिला अस्पताल में हड़कंप मच गया।