Dengue in Delhi: दिल्ली में डेंगू का आतंक, अब तक रिकॉर्ड तोड़ 5279 मामलों आए समाने

2021-11-16 20

dengue in Delhi राष्ट्रीय राजधानी में डेंगू के इस बार रिकार्ड तोड़ मामले दर्ज किए गए हैं. सोमवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार, इस वर्ष डेंगू के 5277 मामले सामने आए हैं. वहीं एक सप्ताह में 2569 डेंगू के मरीजों की पुष्टि हुई है. डेंगू के आंकड़ों की बात की जाए तो इस बार सबसे ज्यादा मामले दर्ज किए गए हैं. वर्ष 2020 में कुल 1072 मामले दर्ज किए गए थे, वहीं 2019 में 2036, 2018 में 2798, 2017 में 4726 और 2016 में 4431 मामलों की पुष्टि हुई थी
#delhidengue #Dengue #Viralfever #Dengueindelhi #Denguenews

Videos similaires