PM Modi ने किया बिरसा मुंडा की याद में संग्रहालय का उद्घाटन , कहा- ये पल मुझे भावुक करने वाला

2021-11-15 367

Birsa Munda Memorial Garden cum Museum Inauguration: पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने रांची में बिरसा मुंडा (Birsa Munda) की याद में बनाए गए संग्रहालय का उद्घाटन कर दिया है. पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये बिरसा मुंडा उद्यान सह संग्रहालय का उद्घाटन किया. इस दौरान पीएम मोदी ने ऐलान किया कि बिरसा मुंडा के जन्मदिवस को जनजातीय गौरव दिवस (Janjatiya Gaurav Diwas) के रूप में मनाया जायेगा. कार्यक्रम के दौरान झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन सहित कई और नेता मौजूद रहे.
#BirsaMundaBirthAnniversary #Birsamunda #Janjatiyagauravdiwas

Videos similaires