IQAir ने दुनिया के जिन दस सबसे प्रदूषित शहरों की सूची जारी की है उनमें पहला नाम भारत की राजधानी दिल्ली का है. जहां शुक्रवार को AQI यानी प्रदूषण का स्तर 556 मापा गया. वहीं दूसरे नंबर पर पाकिस्तान का लाहौर शहर है जहां AQI 354 रहा. इसके अलावा बुल्गारिया की राजधानी सोफिया को इस सूची में तीसरे नंबर पर रखा गया है
#DelhiAirPollution #AQI #DelhiNCR #Pollutionlevel #AirqualityIndex