एनएल चर्चा 29: धारा 377, जियो इंस्टिट्युट, शशि थरूर व अन्य

2021-11-10 0

सुप्रीम कोर्ट में धारा 377 पर जारी सुनवाई, शशि थरूर का थिरुवनंतपुरम में 'हिंदू पाकिस्तान' संबंधी बयान, मानव संसाधन व विकास मंत्रालय द्वारा अंबानी के जियो इंस्टिट्युट को "इंस्टिट्युट ऑफ एमिनेंस" का दर्जा दिया जाना, रामगढ मॉब लिंचिंग के दोषियों को केन्द्रीय मंत्री जयंत सिन्हा द्वारा स्वागत किया जाना व अन्य इस हफ्ते न्यूज़लॉन्ड्री चर्चा के प्रमुख विषय रहे.

राजकमल प्रकाशन समूह के संपादकीय निदेशक सत्यानंद निरुपम चर्चा के विशिष्ट अतिथि थे. इसके साथ पैनल में न्यूज़लॉन्ड्री के संवाददाता अमित भारद्वाज और रोहिण कुमार भी शामिल रहे. चर्चा का संचालन न्यूज़लॉन्ड्री के कार्यकारी संपादक अतुल चौरसिया ने किया.

Videos similaires