Trade Fair 2021: Delhi के Pragati Maidan में ट्रेड फेयर शुरू, कैसे मिलेगा Ticket? | वनइंडिया हिंदी

2021-11-14 1

The India International Trade Fair, one of the country's largest commercial and trade events, will take place in New Delhi's Pragati Maidan from November 14 to November 27. The event will have tickets available at 65 Delhi Metro stations. The tickets can be purchased from 9 a.m. to 4 p.m. at these stations' customer service centres, according to the DMRC. Also, the tickets can be booked from BookMyShow platform. Watch video,

India International Trade Fair 2021 का आज यानी रविवार को उद्घाटन हो गया. केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने इस साल ट्रेड फेयर कार्यक्रम के मौके पर ट्रेड फेयर के कैटलॉग और ट्रेड फेयर ऐप का उद्घाटन किया. हमेशा की तरह ये कार्यक्रम Delhi के Pragati Maidan में आयोजित किया जा रहा है. ये मेला आज 14 नवंबर से शुरू होकर 27 नवंबर तक चलेगा. हालांकि आम लोगों को इस मेले में 19 नवंबर से प्रवेश मिलेगा और टिकट भी उन्हें 19 नवंबर से ही मिलना शुरू होगा. देखिए वीडियो

#TradeFair2021 #Delhi #PragatiMaidan

Videos similaires