Manipur आतंकी हमले की MNPF ने ली जिम्मेदारी, सेना और सुरक्षा एजेंसिया मुस्तैद

2021-11-14 305

मणिपुर में हुए आतंकी हमले में सात लोगों ने अपनी जान गंवा दी. एक कर्नल समेत चार जवान शहीद हो गए. वही कर्नल के परिवार के दो सदस्य भी इस हमले का शिकार हुए. इस आतंकी हमले से पूरा देश आक्रोशित है. दहशतगर्दों के खिलाफ कड़े एक्शन की बात हो रही है. अब इस बीच Manipur Naga People's Front (MNPF) ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है.
#ManipurTerroristattack #MNPF #Indianarmy

Videos similaires