सीमा विवाद की वजह से बच्चों की जान जोखिम में। Children Go To School By Makeshift Boat। Indore News।
#IndoreNews #ShipraRiver #ShipraRiverChlidrenSchool
मध्यप्रदेश के इंदौर जिले में दो विधानसभा क्षेत्रों के सीमा विवाद की वजह से स्कूली बच्चे जान जोखिम में डालकर जुगाड़ की नाव से स्कूल जा रहे हैं। ग्रामीण 35 साल से शिप्रा नदी पर पुल बनाने के लिए आंदोलन कर रहे हैं, पर कोई सुनने वाला नहीं है। मामला इंदौर जिले के हिरली गांव का है। यहां के बच्चों को जुगाड़ की नाव पर सवार होकर शिप्रा नदी पार करनी पड़ती है। ऐसा नहीं है कि पुल बनाने के प्रयास नहीं हुए पर हर बार विधानसभा क्षेत्रों की सीमा स्पष्ट न होने की वजह से अटक गए। एक तरफ देवास का हाटपीपल्या विधानसभा क्षेत्र है तो दूसरी ओर इंदौर सांवेर विधानसभा क्षेत्र। दोनों ही विधायक भाजपा के हैं। इसके बाद भी हिरली गांव के लोगों को समस्या से छुटकार नहीं मिल रहा है।