टी20 विश्व कप अपने अंतिम पड़ाव पर है. 14 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. दोनों टीमें वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन की हैं. ऐसे में अनुमान लगाना मुश्किल हो गया है कि कौन सी टीम ज्यादा मजबूत है. न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को हराकर सीधे फाइनल में एंट्री ली थी. वहीं गुरुवार को ऑस्ट्रेलिया ने इस वर्ल्ड कप में अजेय रही पाकिस्तान को हराकर फाइनल में एंट्री ली है. टी20 विश्व कप में दोनों टीमें पहली बार फाइनल में पहुंची हैं. आइये एक नजर डालते हैं दोनों टीमों में कौन भारी पड़ सकता है.