बढ़ते प्रदूषण को लेकर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई, 3 जजों के बेंच करेगी सुनवाई

2021-11-13 19

दिल्‍ली-एनसीआर के ज्‍यादातर इलाकों में कुछ मीटर दूर के बाद साफ दिखाई नहीं दे रहा है। SAFAR एजेंसी के अनुसार, नोएडा का एयर क्‍वालिटी इंडेक्‍स 533 दर्ज किया गया जो बेहद हानिकारक है। दिल्‍ली के आसमान पर धुएं और धुंध की चादर छाई हुई है। गुरुग्राम का AQI भी 383 रहा। दिल्‍ली की एयर क्‍वालिटी भी 'बेहद खराब' की श्रेणी में है।
#DelhiAirPollution #AQI #DelhiNCR #Pollutionlevel #AirqualityIndex