हम सभी ने प्री-प्राइमरी स्कूल(pre primary school) में सीखा है कि सूर्य पूर्व में उगता है और पश्चिम में अस्त होता है. लेकिन क्या होगा अगर यह सच नहीं है? हमारी धरती (earth) माँ आश्चर्यों से भरी हुई है, और अजीब घटनाएं अक्सर होती ही रहती है. आपको बता दें कि पृथ्वी पर उन स्थानों का अस्तित्व है जहाँ सूर्य कभी अस्त नहीं होता है. जी हां, आपने सही पढ़ा! हम इंसानो की घड़ी सूर्य (sun) के साथ तालमेल बिठाकर चलती है. इसी कारण हम दिन और रात की धारणा से पूरी तरह से सहज हैं. हालाँकि, ये स्थान बाहरी हैं, क्योंकि इन्हें प्रतिदिन 20-24 घंटे धूप मिलती रहती है.
#Travel #TravelDestination #BeautifulDestinations #Canada #Iceland #Sweden #Norway #TravelBlogs #NewsNation #NewsNationHindi