अभिनेत्री नुसरत भरुचा (Nushrat Bharucha) ने मंगलवार को अपनी आगामी हॉरर फिल्म छोरी ( Horror Film Chhorii) का फर्स्ट लुक साझा किया था. छवि में, एक प्रेग्नेंट और परेशांन प्रतीत होने वाली नुसरत लंबी घास और वन्य जीवन से घिरी हुई है. दिलचस्प बात यह है कि नुसरत के ठीक आगे पानी के छोटे से कुंड में न केवल नुसरत का प्रतिबिंब दिखाई पड़ रहा हैं बल्कि तीन बच्चों का प्रतिबिंब भी मौजूद है जो नुसरत के साथ नहीं नज़र आ रहे हैं.
#ChhoriiTeaser #Chhorii #HorrorFlimChhorii #NushratBarucha #Bollywood #BollywoodNews