भारत में चीन के कब्ज़े को लेकर सरकार का घेराव, गुजरात में खुले में नहीं मिलेगा मांसाहारी भोजन। Top News

2021-11-12 1,794

Congress ने महंगाई के मुद्दे पर सरकार को घेरने के मकसद से 14 नवंबर से आरंभ हो रहे ‘जन जागरण अभियान’ के लिए शुक्रवार को मिस्ड कॉल नंबर जारी किया। कांग्रेस के सोशल मीडिया विभाग के प्रमुख रोहन गुप्ता ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘मोदी सरकार की महंगाई के खिलाफ जन जागरण अभियान से जनता को जोड़ने के लिए हम एक मिस्ड कॉल नम्बर जारी कर रहे हैं। चीन को लेकर मोदी सरकार अपनों के ही बयानों के भंवर में फंसती जा रही है। विदेश मंत्रालय का कहना है कि हम चीन के अवैध कब्जे को कतई स्वीकार नहीं करेंगे। वहीं CDS ने चीन को क्लीन चिट दे दी है। इससे पहले पीएम मोदी (Narendra Modi) ने एक मीटिंग में कहा था कि हमारे क्षेत्र में किसी ने कोई घुसपैठ नहीं की है। गुजरात के वडोदरा में खुले में मांसाहारी भोजन बेचने वालों पर नकेल कसने की तैयारी है। स्थानीय रिपोर्ट्स का कहना है कि अधिकारियों को ये निर्देश दिए गए हैं कि मांसाहारी भोजन खुले में स्टॉल पर ना बिके और जो लोग इसे बेच रहे हैं, वह मांसाहारी भोजन को पूरी तरह से कवर करके रखें।

Videos similaires