Mahendra Bhati हत्याकांड में यूपी के बाहुबली नेता DP Yadav बरी, देखिए दोस्ती और दरार की पूरी कहानी

2021-11-12 7

DP Yadav Nainital Court: 29 साल पहले गौतमबुद्ध नगर की दादरी सीट से विधायक महेंद्र सिंह भाटी (Mahendra Singh Bhati) अपने एक मित्र, गनर और ड्राइवर के साथ घर से निकले... रास्ते में भंगेल क्रॉसिंग (Bhagel) पर बदमाशों ने अत्याधुनिक हथियारों से फायरिंग शुरू कर दी.....महेंद्र सिंह भाटी और उनके दोस्त की मौत हो गई....हत्या के आरोप में डीपी यादव (DP Yadav) को उम्र कैद की सजा सुनाई गई....10 नवंबर के दिन नैनीताल हाई कोर्ट ने डीपी यादव को महेंद्र सिंह भाटी हत्याकांड के आरोप से बरी कर दिया है...पूरी कहानी देखिए हमारी इस स्पेशल रिपोर्ट में.