एनएल 30: युवाओं को सैन्य प्रशिक्षण, मॉब लिंचिंग, अविश्वास प्रस्ताव व अन्य

2021-11-10 0

युवाओं को सैन्य परीक्षण देने की योजना, मॉब लिंचिग पर सुप्रीम कोर्ट के दिशानिर्देश, मानसून सत्र में आया अविश्वास प्रस्ताव और पाकिस्तान में होने वाले चुनाव के पहले नवाज शरीफ की गिरफ्तारी जैसे मुद्दे इस हफ्ते चर्चा के मुख्य विषय रहे.

द वायर उर्दू के संपादक महताब आलम और न्यूज़लॉन्ड्री के स्तंभ लेखक आनंद वर्धन चर्चा के अतिथि बने. इनके साथ ही पैनल में न्यूज़लॉन्ड्री संवाददाता अमित भारद्वाज और राहुल कोटियाल भी शामिल हुए. न्यूज़लॉन्ड्री के कार्यकारी संपादक अतुल चौरसिया ने चर्चा का संचालन किया.

Videos similaires