एबीपी न्यूज़ पर कथित सरकारी दबाव के बाद वरिष्ठ पत्रकारों का इस्तीफा, कश्मीर से जुड़ा अनुच्छेद 35ए, करुणानिधि का निधन और दक्षिण की राजनीति पर उसके संभावित प्रभाव और बौद्ध धर्मगुरु दलाई लामा का नेहरू को लेकर विवादित बयान इस हफ्ते की चर्चा के प्रमुख विषय रहे.
इस बार चर्चा के अतिथि पत्रकार थे राकेश त्रिपाठी. पैनल में राकेश के साथ न्यूज़लॉन्ड्री संवाददाता अमित भारद्वाज, राहुल कोटियाल और रोहिण कुमार भी शामिल हुए. न्यूज़लॉन्ड्री के कार्यकारी संपादक अतुल चौरसिया ने चर्चा का संचालन किया. सुनें पूरा पॉडकास्ट.
पत्रकारों की राय क्या पढ़ा, सुना और देखा जाए-
किताब: पॉलिटिकल बायोग्राफी ऑफ रामास्वामी (https://www.goodreads.com/book/show/19200214-periyar)
अगले दस दिनों तक एबीपी न्यूज़ देखा जाए
ये है मेरी फैमली (https://tvfplay.com/category/1/series/302)
एनएल एक्सक्लूजिव: रेल मंत्री के हवाई शौक (https://www.newslaundry.com/2018/08/09/railways-minister-flying-high-on-taxpayers-money)