Chennai Rain: देश के दक्षिणी राज्यों में बेमौसम बारिश (Rain) आफत की तरह बरस रही है। कुछ समय तक केरल (Kerala) में बेमौसम बारिश का तांडव हुआ और अब ये हाल चेन्नई (Chennai Rain) का हो गया है। पिछले कुछ दिनों से चेन्नई और आसपास के कई जिलों में हो रही बारिश ने लोगों के लिए मुसीबतें खड़ी कर दी हैं। सड़कें तालाब बन गई हैं। हालत ये हो गई है कि लोग अपने ही घरों में कैद होने को मजबूर हो गए हैं। लोगों पर बेमौसम बारिश वाली ये मुसीबत फिलहाल बने रहने की संभावना है क्योंकि मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक चेन्नई में आज यानी 11 नवंबर को भी भारी बारिश होने की संभावना है।