ठंड (winter season) शुरू हो गई है. ऐसे में कोल्ड-फीवर होना आम बात है और होता भी है. लेकिन, इस मौसम में जो सबसे ज्यादा दुखी करता है. वो है सिर दर्द. सिर दर्द (head ache) होना वैसे तो एक कॉमन प्रॉब्लम है. लेकिन, इसके लिए मोटी-मोटी गोलियां खाने की जरूरत नहीं है. क्योंकि इसे घरेलू नुस्खों की मदद से दूर किया जा सकता है. घरेलू नुस्खे भी ऐसे कि बाहर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. इन घरेलू नुस्खों (home remedies) का सामान आपके घर की रसोई में ही मौजूद है.
#HomeRemedies #HeadacheRemedies #NaturalRemedies #NewsNationTV