#HardeepSinghPuri #RahulGandhi #Superfast #PickPocket #
Petroleum Minister Hardeep Singh Puri ने MP Rahul Gandhi पर पलटवार किया। Puri ने उन्हें एक ऐसा जेबकतरा करार दिया जो Capital Expenditure को नहीं समझता है। एक समाचार चैनल की ओर से आयोजित किए गए एक सम्मेलन में बोलते हुए Hardeep Singh Puri ने कहा कि मैं Modi Government के कार्यकाल के तहत किए गए आर्थिक विकास और प्रगति पर बहस करने के लिए तैयार हूं।