Delhi Chhath Puja 2021: पुलिस ने लोगों को घाटों से भगाया। Delhi Police At Kalindi Kunj Yamuna Ghat

2021-11-10 23

Delhi Chhath Puja 2021: पुलिस ने लोगों को घाटों से भगाया। Delhi Police At Kalindi Kunj Yamuna Ghat
#DelhiChhathPuja2021 #KalindiKunjYamunaGhat #ChhathPuja2021

दिल्ली में यमुना घाटों पर छठ पर्व मनाने पर प्रतिबंध के बीच बुधवार को कालिंदी कुंज के निकट नदी के घाट पर लगी भीड़ को दिल्ली पुलिस के कर्मियों ने तितर-बितर कर दिया। इतना ही नहीं दिल्ली के सोनिया विहार में यमुना घाट से पहले भी बेरिकेडिंग लगा दी गई है, जिससे व्रती छठ पूजा करने के लिए घाट तक ना पहुंच सकें। सरकार की तरफ से कहा जा रहा है कि कोरोना महामारी को देखते हुए दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) ने यमुना घाटों पर छठ पूजा करने पर रोक लगाई हुई है।