T20 World Cup: Faf du Plessis ने Pakistan को बताया खिताबी दावेदार, जानें क्या कहा ? | वनइंडिया हिंदी

2021-11-10 680

The T20 World Cup being played in the UAE has now entered its final phase. In the group matches, Pakistan, England, New Zealand and Australia have entered the semi-finals by showing a great game. So at the same time, there is a lot of discussion among cricket pundits about who will be the new champion of T20. Former South Africa captain Faf du Plessis believes that Pakistan and New Zealand have the highest chances of winning.

यूएई में खेला जा रहा टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) अब अपने अंतिम चरण में प्रवेश कर गया है. ग्रुप मैचों में पाकिस्तान (Pakistan), इंग्लैंड (England), न्यूजीलैंड (New Zealand) और ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने शानदार खेल दिखाते हुए सेमीफाइनल (WT20 Semifinal) में प्रवेश कर लिया है. तो वहीं, क्रिकेट के पंडितों के बीच टी20 का नया चैंपियन कौन होगा इसको लेकर चर्चा तेज है. दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान फाफ डुप्लेसिस (Faf Du Plessis) का मानना है कि पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के जीतने के चांस सबसे ज्यादा है।

#T20WC2021 #FafduPlessis #Pakistan