Drugs Case के अंडर वर्ल्ड से जुड़े तार, देखें Nawab Malik और Fadnavis में जुूबानी जंग तेज

2021-11-10 19

देवेंद्र फडणवीस के अंडरवर्ल्ड लिंक के आरोपों पर नवाब मलिक की सफाई आ गई है. उन्होंने कहा कि देवेंद्र फडणवीस ने सच को राई का पहाड़ बनाकर पेश किया है. महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक ने यह भी कहा कि देवेंद्र फडणवीस ने कहा था कि दिवाली के बाद बम फोड़ूंगा, बम तो नहीं फूटा लेकिन अब मैं अंडरवर्ल्ड का हाईड्रोजन बम फोड़ूंगा.
#NawabMalik #SameerWankhede #BollywoodDrugsCase #NCB #DevendraFadnavis