दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने रविवार को कहा कि वह इसलिए मंदिर जाते हैं क्योंकि वह हिंदू हैं और किसी को इस पर आपत्ति नहीं होनी चाहिए। दो दिवसीय दौरे पर गोवा पहुंचे आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक केजरीवाल इस सवाल का जवाब दे रहे थे कि क्या वह मंदिर जाकर 'सॉफ्ट हिंदुत्व' का संदेश दे रहे हैं।'सॉफ्ट हिंदुत्व' के सवाल पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, ‘क्या आप मंदिर जाते हो? मैं भी मंदिर जाता हूं. मंदिर जाने में कोई बुराई नहीं है। जब आप यहां जाते हैं तो आपको शांति का अनुभव होता है। उनकी (सॉफ्ट हिंदुत्व का आरोप लगाने वालों को) आपत्ति क्या है? कोई आपत्ति क्यों होनी चाहिए? मैं मंदिर जाता हूं क्योंकि मैं हिंदू हूं।