दिवाली पार्टी में प्रियंका चोपड़ा ने लिया ऐसा लुक , देखकर चौक गए निक जोनस

2021-11-08 2

प्रियंका चोपड़ा हर बार अपने फैंस को अलग अलग अंदाज़ से इम्प्रेस करती रहती हैं. हर बार पीसी का लुक कुछ अलग और नए अंदाज़ में नज़र आता है. दिवाली पार्टी में जहाँ सारे बॉलीवुड सितारे अपने अपने अंदाज़ में नज़र आये वहीदिवाली के बाद भी प्रियंका चोपड़ा की दिवाली पार्टी खत्म होने का नाम नहीं ले रही है. बता दें कि स्टार ने लॉस एंजिल्स में अपने अच्छे दोस्त और कॉमेडियन लिली सिंह की दिवाली पार्टी में भाग लिया, प्रियंका इस मौके के लिए मशहूर डिजाइनर सब्यसाची मुखर्जी द्वारा सेट किए गए थ्री-पीस नियो-एथनिक सूट में दिखाई दी. उनकी तसवीरें हर एक के सामने फैशन सेंस और फैशन आइकॉन बन कर सामने आ रही है
#newsnationtv, #nickjonas,#lifestyle,#fashion

Videos similaires