जहरीली यमुना में आस्था की डुबकी। People take dip in Yamuna river near Kalindi Kunj in Delhi
#ChhathPuja #YamunaGhat #kalindikunj
लोक आस्था के महापर्व की शुरुआत आज हो गई है। व्रतियों ने सोमवार सुबह यमुना नदी में डुबकी लगाकर पर्व की शुरुआत की। इस बीच यमुना में जहरीला झाग बना हुआ है लेकिन लोग आस्था के आगे अपने स्वास्थ्य की बिल्कुल चिंता नहीं कर रहे हैं।