टीम इंडिया के साथ अब नहीं रहेंगे मेंटार एमएस धोनी!

2021-11-07 756

टी20 विश्‍व कप 2021 में टीम इंडिया का सफर खत्‍म हो गया है. भारत के लिए सेमीफाइनल में जाने की एक उम्‍मीद की किरण थी. वो ये कि अगर अफगानिस्‍तान की टीम न्‍यूजीलैंड को हरा दे तो भारत की सेमीफाइनल में एंट्री हो सकती थी, लेकिन ऐसा नहीं हो सका. हालांकि टीम इंडिया का अभी आखिरी मैच बचा हुआ है. भारतीय टीम अपना आखिरी लीग मुकाबला नामीबिया से खेलना है. इस मैच को टीम इंडिया जीत भी जाती है तो भी कोई असर नहीं होगा. टीम इंडिया आठ नवंबर को अपना आखिरी मैच खेलकर वापस भारत लौट आएगी. वहीं खास बात ये भी है कि नामीबिया के खिलाफ होने वाला मैच विराट कोहली का टी20 में बतौर कप्‍तान आखिरी मुकाबला होगा. वहीं संभावना ये भी है कि मेंटॉर एमएस धोनी भी अब टीम इंडिया के साथ नहीं रहेंगे. वे केवल विश्‍वकप के लिए ही मेंटॉर बने थे. 

Videos similaires