T20 WC 2021: NZ vs AFG मैच में 3 टीमों की किस्मत दांव पर, क्या-क्या हो सकता है ? | वनइंडिया हिंदी

2021-11-07 252

A big match will be played between New Zealand and Afghanistan in the T20 World Cup on Sunday. As much as this match is important between New Zealand and Afghanistan, it is equally important for the Indian team. This match will clear the picture regarding the fourth semi-finalist of the T20 World Cup. The hopes of crores of Indian fans are pinned on this match to be held in Abu Dhabi.


टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में रविवार को न्यूजीलैंड (New Zealand) और अफगानिस्तान (Afghanistan) के बीच एक बड़ा मुकाबला खेला जाएगा. ये मैच जितना न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान के बीच अहम है उतना ही भारतीय टीम (Team India) के लिए. इस मैच से टी20 वर्ल्ड कप के चौथे सेमीसाइनलिस्ट को लेकर तस्वीर साफ हो जाएगी. अबु धाबी में होने वाले इस मैच पर करोड़ों भारतीय फैंस की उम्मीदें टिकी हुई हैं.



#T20WolrdCup #NZvsAFG #TeamIndia

Videos similaires